मुख्य पृष्ठ >> वेब नीतियों

वेब नीतियों

बाहरी वेबसाइट/पोर्टल का लिंकइस वेबसाइट में कई जगह आपको अन्यि वेबसाइटों/पोर्टलों के भी लिंक मिलेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं। इस वेबसाइट में लिंक की गई वेबसाइटों की विश्वसनीयता के लिए मंत्रालय जिम्मेदार नहीं है और यह जरूरी नहीं कि उसमें व्यक्त विचारों से सहमति हो। केवल लिंक या उनकी सूची की उपस्थिदति मात्र से यह नहीं किसी प्रकार की स्वीकारोक्ति नहीं मानी जानी चाहिए। हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हर समय सक्रिय रहेंगे और हमारा इन लिंक पृष्ठों की उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रहेगा।अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों द्वारा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की वेबसाइट के साथ संपर्कइस साइट पर किसी वेबसाइट/पोर्टल से कोई हाइपरलिंक लेने से पहले पूर्व अनुमति लेनी होती है। इसकी अनुमति लेने के लिए पणधारक को पृष्ठो से जहां लिंक किया गया है और हाइपरलिंक की उचित भाषा की विषय-वस्तु् की प्रकृति को दर्शाना होगा।खंडन

  • इस पोर्टल डिज़ाइन पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय सूचना केन्‍द्र द्वारा बनाया गया है इस वेबसाइट की विषय वस्तु् यमडीडब्ल्यूएस/राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं।.
  • यद्पि यह सुनिश्चिेत करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं कि इस पोर्टल की विषय-वस्तु की रूपरेखा से यह नहीं समझा जाना चाहिए कि यह काई विधि विवरण है या इसका किसी कानूनी प्रयोजन के लिए प्रयोग किया जाना है। यमडीडब्ल्यूएस विषय वस्तु की सटीकता, पूर्णता, उपयोगिता या अन्य की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता। अत: प्रयोक्ताकओं को संबंधित सरकारी विभाग(गों) और/या अन्य स्रोत(तों) से किसी सूचना का सत्यापन/जांच करने और वेबसाइट में उपलब्ध सूचना पर कार्रवाई से पूर्व किसी उपयुक्तो व्यांवसायिक सलाह लेने की सलाह दी जाती है। किसी भी स्थिाति में सरकार या यमडीडब्ल्यूएस किसी खर्च, हानि या क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं होगी जिसमें बिना किसी सीमा, अप्रत्यीक्ष या परिणामस्व रूप होने वाली हानि या क्षति या काई खर्च, हानि या क्षति, जो प्रयोग द्वारा उत्प्न्नप हुई हो, या इस वेबसाइट के प्रयोग से संबंधित आँकड़ों के प्रयोग से हुई हानि हो।.
  • अन्य् वेबसाइटों के लिंक भी इस वेबसाइट में जनता की सुविधा के लिए दिए गए हैं और यह जरूरी नहीं कि ये उनमें निहित विचार से सहमति व्याक्त करते हों या हमेशा ऐसे लिंक पृष्ठों के उपलब्धन होने की गारंटी देते हों।
  • इस पोर्टल पर दी गई सामग्री को हमें मेल भेजकर उचित अनुमति लेने के बाद नि:शुल्कध प्रदर्शित किया जाएगा। तथापि, सामग्री को सही रूप में दर्शाया जाएगा और इसे अपशब्द या मानक रूप में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। जब कभी सामग्री को प्रकाशित किया जा रहा हो या अन्योंब को जारी किया जाए, तो स्रोत को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा। तथापि, इस सामग्री को दोबारा इस्तेमाल करने की अनुमति देते समय इस सामग्री को बढ़ाया नहीं जाना चाहिए। इस सामग्री का दोबारा इस्तेमाल करने का प्राधिकार संबंधित विभागों/कॉपीराइट धारकों से प्राप्तग किया जाना चाहिए।
  • ये निबंधन एवं शर्तें भारतीय कानून के अनुसार अधिशासित होंगी। इन निबंधन एवं शर्तों से उत्पिन्न् होने वाले किसी विवाद का भारत के न्या यालयों के विशिष्ट क्षेत्राधिकार के तहत समाधान किया जाएगा।

 निजी नीति

  • यमडीडब्ल्यूएस की वेबसाइट में आपको कोई विशिष्ट‍ वैयक्तिंक सूचना स्व त: प्राप्त नहीं होगी (जैसे नाम, दूरभाष संख्या या ई-मेल पता) जिससे हमें आपकी व्यक्तिगत पहचान होती हो।
  • यदि यह वेबसाइट आपसे व्यक्तिगत सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध करती है तो आपको विशिष्ट प्रक्रिया की सूचना दी जाएगी जिसके लिए यह सूचना एकत्र की जा रही है और आपकी व्यक्तिगत सूचना को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।
  • यमडीडब्ल्यूएस इस वेबसाइट पर व्यक्तिगत रूप से दी गई कोई पहचान योग्य सूचना किसी तृतीय पक्षकार (सार्वजनिक/निजी) को बिक्री या शेयर नहीं करेगा। इस पोर्टल के लिए उपलब्धा कराई गई किसी सूचना को हानि, दुरुपयोग, अनधिकृत पहुंच या खुलासा, परिवर्तन या नष्ट होने से सुरक्षित रखा जाएगा।
Hindi